हिमाचल प्रदेश में कोरोना विकराल रूप, बुधवार को 35 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 2236 नए मामले
पत्रिका न्यूज हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश में आज यानि बुधवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें कांगड़ा जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मंडी पांच, शिमला चार, सोलन चार, सिरमौर और ऊना में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वहीं बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 2236 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 27 अप्रैल को 2039 नए मामले आए थे। कांगड़ा जिले में फिर रिकॉर्ड 694 नए मामले आए हैं। इसी तरह सोलन में 398, मंडी 300, बिलासपुर 207, ऊना 112, कुल्लू 109, हमीरपुर 71, चंबा 135, शिमला 107, सिरमौर 77, किन्नौर 14 और लाहौल-स्पीति में 12 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93889 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 76335 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 16098 हो गए हैं और 1407 संक्रमितों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ना केवल भारत के लिए कहर बनकर सामने आई है, बल्कि इसने दुनिया के कई और देशों की चिंता भी बढ़ा दी है. यहां एक दिन के भीतर 3,60,960 नए मामले सामने आए हैं और 3293 लोगों की मौत हो गई है. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 17,997,267 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 2,01,187 है (Coronavirus in India). बीते करीब एक हफ्ते से देश में रोजाना कम से कम 3 लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. अचानक मामलों में आई वृद्धि के पीछे का कारण वायरस का नया स्ट्रेन बताया जा रहा है.
The post हिमाचल प्रदेश में कोरोना विकराल रूप, बुधवार को 35 कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 2236 नए मामले appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3vvWWir
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: