देश में पहली बार एक दिन में 3.79 लाख नए कोरोना केस आए, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। और भारत में 8वें दिन एक दिन में तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ चुके है। वहीं अबतक कुल 28 करोड़ 44 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। रोजाना पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी से ज्यादा है।
भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। हर दिन संक्रमण के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना केस आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में 360,960 नए केस आए थे।
The post देश में पहली बार एक दिन में 3.79 लाख नए कोरोना केस आए, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3vts4ip
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: