Ads Top

चंबा: भरमौर में घर के बरामदे से गिरी 38 वर्षीय महिला, बीच रास्ते में तोड़ा दम

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सपैड़का गांव में एक महिला की अपने घर के बरामदे से गिरकर मौत हो गई है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। जब रिम्पी देवी पत्नी चमन सिंह, आयु 38 वर्ष की घर के बरामदे में कुछ काम कर रही थी तो उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और व गिर गई। हलांकि परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही महिला को उपचार के लिए तुंरत अस्पताल की ओर ले जाया गया लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस को जैसे घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देकर महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है । जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक ने मामले की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.