चंबा में 3 दिवसीय ऐतिहासिक सूही मेले का विधिवत शुभारंभ, रानी सुनैना की याद में मनाया जाता सूही मेला,
चंबा: जिला चंबा में 3 दिवसीय ऐतिहासिक सूही मेले का शनिवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया है। रानी सुनयना द्वारा अपनी प्रजा के लिए दिए गए बलिदान की याद में इस मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के अंतिम सप्ताह किया जाता है। इस मेले का शनिवार को शुभारंभ धूमधाम से मनाया गया है। नगर के पिंक पैलेस से रानी सुनयना की मूर्ति को लेकर सूही मढ़ के लिए प्रस्थान शोभायात्रा के साथ किया गया।
इस शोभायात्रा का आयोजन नगर परिषद चम्बा द्वारा किया जाता है। इस दौरान सदर विधायक पवन नैयर व नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर सहित डी.सी. चंबा डीसी राणा मौजूद रहे। सूही मढ़ में शोभायात्रा के पहुंचने पर चंबा के राज परिवार की कन्या शगुन वर्मन ने वहां रानी सुनयना की मूर्ति के स्थापित होने पर पूजा-अर्चना की। सूही मेला सही मायने में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी जनता के प्रति उसका क्या दायित्व रहता है और उस दायित्व को निभाने के लिए किस हद तक तैयार रहना चाहिए,
इसकी सीख यह मेला देता है। रानी सुनयया ने चम्बा में पैदा हुए सूखे की स्थिति से अपनी प्रजा को निजात दिलाने के लिए अपने प्राणों की बलि देकर अपनी जनता की प्यास को बुझाने में कामयाबी हासिल की थी। उसके इस बलिदान ने उसे हमेशा-हमेशा के लिए चम्बा की जनता के दिलों में जिंदा रखने का काम किया। इस दौरान परंपरिक वेश भूषा में भरमौर की महिलाओं ने भी भाग लिया।
The post चंबा में 3 दिवसीय ऐतिहासिक सूही मेले का विधिवत शुभारंभ, रानी सुनैना की याद में मनाया जाता सूही मेला, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3d4uVrz
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: