एक्सिस बैंक से 4 करोड़ उड़ाकर फरार हुआ सिक्योरिटी गार्ड, तलाश में जुटी पुलिस
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 34 (Sector 34) स्थित Axis Bank में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां पर एक Security guard ने अपने की बैंक से 4 crores की चोरी कर दी है। और मौके से फरार हो गया है। पुलिस को इस घटना की सूृचना आज सुबह मिली हुई है। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती है। मगर वो सुबह तीन बजे से ही लापता है और सीसीटीवी फुटेज में भी वो आखिरी बार तीन बजे ही देखा गया। जिस वजह से उन्हें पूरा संदेह है कि 4 करोड़ की चोरी गार्ड ने ही की है।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि Punjab Police की ओर से 4 सिक्योरिटी गार्ड (4 security guard)भेजे गए थे, जिनमें से एक सुमित भी था। रविवार को सुमित की ड्यूटी लगाई गई थी। सुमित मोहाली के फेज-8 का रहने वाला है। सेक्टर-34 के एक्सिस बैंक के अळट में कैश जमा करने के लिए अक्सर वही जाता था। रात को सुमित ने कैश वाले ट्रक को काटा और उसमे रखा कैश लेकर फरार हो गया।
The post एक्सिस बैंक से 4 करोड़ उड़ाकर फरार हुआ सिक्योरिटी गार्ड, तलाश में जुटी पुलिस appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3a3tiJ2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: