Ads Top

मंडीः ढांक में गिरने से 45 वर्शीय महिला की मौत

मंडी। उपमंडल करसोग के तहत आने वाली दुर्गम पंचायत पोखी के वगशीण गांव में एक 45 वर्शीय महिला की ढांक में गिर जाने से  मौत हो गई। हादेसे का पता लगते ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए व मृत महिला का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। डीएसपी गीतांजलि ने घटना की पुस्टि की है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमणि पत्नी चमन लाल मवेशियों को चारा लाने जंगल गई थी कि अचानक पैर फिसलने के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों व परिवार वालों ने महिला को करसोग अस्पताल आया जहां पर महिला को मृत घोशित कर दिया गया और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

The post मंडीः ढांक में गिरने से 45 वर्शीय महिला की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2PJBMOk
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.