मंडीः हिमाचल के बरिस्ठ नागरिकों को एचआरटीसी की बसों में किराए में दी जाए 50 प्रतिशत की छूट
मंडी। पड़ोसी राज्यों में जहां महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है, वहीं हिमाचल में एचआरटीसी के द्वारा यहां के बरिस्ठ लोगों को मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही किराए में छूट दी जा रही है जो कि सम्मानजनक नहीं है। पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा सहित जिला के सरकाघाट क्षेत्र के वरिस्ठ नागरिकों बालक राम, तुलसी राम, गोबिंद राम, दारा सिंह आदि ने प्रदेश सरकार और एचआरटी से मांग उठाई है कि हिमाचल में भी बरिस्थ लोगों को सरकारी बसों में 50 प्रतिशत किराया माफ किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई की कार्ड को बार बार रिन्यू करवाना पड़ता है, जिसमें जहां बुजुर्गों को बार बार एचआरटी के दफ्तरों में जाना पड़ता है और एचआरटीसी स्टाफ को भी बार बार इस काम को करना पड़ता है।
इसलिए उनका सरकार से आग्रह है कि इस कार्ड को हमेशा के लिए मान्य किया जाए। क्योंकि जो एक बार वरिस्ठ नागरिक हो जाता है तो वह बरिस्ठ नागरिक ही रहेगा इसलिए बार बार फोटो और आई कार्ड लेना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने मांग उठाई की वरिस्ठ नागरिकों का कार्ड एक बार बनने के बाद हमेशा के लिए मान्य किया जाए।
The post मंडीः हिमाचल के बरिस्ठ नागरिकों को एचआरटीसी की बसों में किराए में दी जाए 50 प्रतिशत की छूट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fUF8Jd
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: