Ads Top

हिमाचल में चरस तस्करी के आरोपी की 57 लाख की सम्पति कुल्लू पुलिस ने की जब्त

कुल्लू(बी.शर्मा)कुल्लू पुलिस ने जहां नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी रखी है। वही, नशे की कमाई से बनाई गई सम्पत्ति को भी जब्त किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस की टीम ने नशा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए उनकी 57 लाख की सम्पति जब्त की है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को बंजार थाना की टीम ने रात्रि नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को चेकिंग करने के लिए रोका।

तो गाड़ी का ड्राइवर जो गाड़ी का मालिक भी था, तुरंत मौका से फरार हो गया। जिसका नाम अजय शर्मा पुत्र मिल्खी राम निवासी सरकाघाट उम्र 29 वर्ष है। इस दौरान साथी आरोपी जो इसका सगा भांजा है। उस आरोपी अनीश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी सरकाघाट मंडी को नाकाबंदी में बंजार पुलिस द्वारा काबू करके उससे 4 किलो 110 ग्राम चरस बरामद की और उसे गिरफ्तार किया गया। वही, कुल्लू पुलिस ने बाद में इस चरस के सप्लायर आरोपी अजय शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की गई जिसमें पता चला कि आरोपी पहले भी 4 किलो से ज्यादा चरस के केस में 2019 में बठिंडा पंजाब में गिरफ्तार हुआ था। आरोपी दूर दराज गांव में अपनी माता पिता, पत्नी और भांजे अनीश के साथ रहता है। आरोपी के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब या व्यवसाय नहीं करता है। इसके पास कोई बगीचा भी नहीं है और कोई एग्रीकल्चरल इनकम भी नही है और इसकी आय का कोई पमार्नेंट साधन नहीं है।

इसके बावजूद आरोपी ने हाल ही में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, शेव्रले बीट कार,बजाज 200 मोटरसाइकिल इत्यादि खरीदे हैं। आरोपी ने एक नया दो मंजिला घर भी बनाया है। आरोपी ने अपने यूको बैंक अकाउंट से करीब 22 रुपए लाख की ट्रांजैक्शंस की है। वही, आरोपी के अन्य खातों में भी करीब 5 लाख कैश राशि जमा है। जांच में पाया गया कि इतने कम समय में महंगी गाडियां,घर और इतनी संपत्ति अर्जित करना, इतने बड़े ट्रांसेक्शनस करना और लग्जरी लाइफ स्टाइल रखना किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। इस दौरान फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन कर इस केस में आरोपी की करीब 57 लाख रुपए की संपत्ति को सीज व फ्रÞीज किया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 15 केसों में 21 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post हिमाचल में चरस तस्करी के आरोपी की 57 लाख की सम्पति कुल्लू पुलिस ने की जब्त appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sVwY78
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.