Ads Top

हिमाचल: 60 मीटर गहरी खाई में गिरे बैल को 7 दिन बाद किया रेस्क्यू, इस तरह बचाए थे प्राण

कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू कि मणिकर्ण घाटी में रेस्कयू टीम ने नाले में गिरे हुए एक बैल को रेस्कयू किया है। बैल पिछले 6 दिनों से नाले में गिरा हुआ था और उसे निकालने के लिए भी कई बार कोशिश की गई। लेकिन रेस्कयू टीम ने आज उसे रेस्कयू कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के कसोल के साथ लगते जयनाला में एक सप्ताह पहले एक बैल करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। लिटल रेवेल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू के डायेक्टर शिवा राम ने बताया कि यहां नाले में गिरे एक बैल को रेस्क्यू करने में पूरे 7 दिन का वक्त लग गया।

शिवा राम के मुताबिक, उनकी टीम ने बैल को रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू की, लेकिन बैल ऐसी जगह गिरा था, जहां पहुंचना बहुत ही मुश्किल था। टीम अब तक 15 गायों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी है, लेकिन यह रेस्क्यू सबसे कठिन तम रेस्क्यू में से एक था। टीम ने हार नहीं मानी। इस अभियान में कटागला, कसोल के लोगों के साथ मनाली अळडअ की टीम ने भी मदद की।




वही, इस अभियान में लिटिल रेवेल एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड सर्च रेस्क्यू टीम के सदस्य मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि बैल के प्राण बचाए रखने के लिए ऊपर से घास डालने का सिलसिला लगातार जारी रहा, वहीं साथ-साथ उस तक पहुंचने की जुगत भी चलती रही। आखिर रस्सियों से बांधकर बैल को सातवें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया।

The post हिमाचल: 60 मीटर गहरी खाई में गिरे बैल को 7 दिन बाद किया रेस्क्यू, इस तरह बचाए थे प्राण appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3aIC7Ij
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.