Ads Top

मंडीः करसोग में पकड़ी देवदार की 66 फ्रेम, तीन लोगों पर मामला दर्ज

मंडी। उपमंडल करसोग के तहत पुलिस ने देवदार की अवैध लकड़ी बरामद करने में सफलता पाई है। इस लकड़ी के साथ तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक खडारगली के समीप थाना करसोग की पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर गस्त की। इस दौरान एक पिकअप  से देवदार की 66 फ्रेम बरामद की गई। पुलिस ने इस लकड़ी को ले जा रही पिक अप के चालक और साथ जा रहे दो मोटर साइकल सवारों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

संयुक्त टीम ने जब इन लोगों से इस लकड़ी के बारे में पूछा तो वह संतोशजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में पुलिस ने पिकअप व मोटर साईकल सवार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

The post मंडीः करसोग में पकड़ी देवदार की 66 फ्रेम, तीन लोगों पर मामला दर्ज appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dCCPaN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.