Ads Top

चंबा में सोमवार को 73 नए मामले, इतने हुए ठीक-Chamba News

चंबा: जिला चंबा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में आज यानि सोमवार को 73 नए मामले सामने आए है। इन मामलों के साथ जिला चंबा में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 3872 हो गया है। वहीं जिलेभर में 334 मामले एक्टिव चले हुए है। हलांकि जिला चंबा में राहत की बात यह है कि अभी तक 3470 लोग स्वास्थ्य हो गए है। वहीं जिले में अभी तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है।

Today Positives -73

Detail of Positives:-
1) A 60 M GPO Dalhousie
2) A 34 M SBI Dalhousie
3) A 66 F village Lower Lohali, Dalhousie
4) A 37 M vpo Chowari
5) A 3 F Sadar Bazaar, Dalhousie
6) A 81 M village Kathlag,
7) A 34 F C/O Air Force Station, Dalhousie
8-11) A 60 M, 28 M, 21 M and 26 F Sadar Bazaar, Dalhousie
12) A 39 M, vpo Banikhet
13) A 49 M Dalhousie Cantt.
14) A 32 M Guest House, Banikhet
15) A 28 M Kashmir House, Dalhousie
16) A 85 F village Sarna, po Jatroon, block Samote
17-18) A 38 M and 31 F village Thukuala Garnota, block Samote
19) A 40 F vpo Sihunta, block Samote
20) A 40 F village Kunah, po Trilha, block Samote
21-22) A 28 F and 32 M village Dehra po Bathri
23) A 40 M village Parchhor, block Samote
24) A 46 F village Dharna, po Tundi, block Samote
25) A 31 F village Chownhi, po Kakroti, block Samote
26) A 70 M village Malara, block Samote
27) A 25 M vpo Bakloh, block Samote
28) A 59 M village Thala, po Rajera
29) A 68 M vpo Bharmala, block Samote
30) A 61 F vpo Kakira, block Samote
31-32) A 40 F and 65 Fvillage Bhadali, block Samote
33) A 61F vpo Chowari ward no. -1
34-35) A 29 F and 30 Mvpo Nainikhad, block Samote
36) A 32 M village Chamladhi, po Bathri, block Samote
37-38) A 39 M and 14 F village Naddli, po Raipur, block Samote
39) A 57 M vpo Garh, block Samote
40) A 59 M C/O NHPC Hospital, Samleu
41) 24 F vpo Baat, block Pukhri
42-49) A 28 M, 18 M, 20 M, 24 M, 25 M, 30 M, 25 M and 25 M C/O Medical College Chamba
50) A 64 F Mohalla Bangotu, Chamba
51) A 25 F block Pukhri
52) A 58 M vpo Sahoo, block Pukhri
53) A 30 M village Dagrod, po Koonr, block Choori
54) A 26 F vpo Choori, block Choori
55) A 21 F vpo Bharmour
56) A 47 F Mohalla Lower Julahkari
57) A 38 M village Bharian, po Kapara, block Choori
58) A 31 M village Gudda , po Rajera
59-60) A 18 and 45 F village Chandroli, po Barour
61) A 62 F village Lohgran
62) A 36 F vpo Bhalei
63-64) A 48 M and 80 M village Parchi, po Baggi, block Kihar
65-66) A 35 M and 59 M vpo shali, block Kihar
67) A 23 F village Jhoga, po Kandla, block Kihar
68) A 62 F village Banwali, po Surgani
69) A 24 M village Kandi, po Bhalei
70) A 18 F Mohalla chamesani, Chamba
71) A 70 M village Radi po Dharwala
72) A 28 M village vpo Mugla
73) A 65 F village Seri, po Bharmour

– Patients recovered today = 15




कोरोंना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 27-28 अप्रैल 2021 को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है 27 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चंबा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, दरड्डा, कोल्हडी चनेड़,द्रडा,जडेरा उप स्वास्थ्य केंद्र मसरूड़ कलोता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू 28 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चंबा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पंजोह सुंगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू मे टीका लगाया जा रहा है




27 अप्रैल को सिविल हॉस्पिटल तीसा उप स्वास्थ्य केंद्र भराड़ा डुगली, थनेई कोठी,खुशनगरी, थली, लडान में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसोरगड़ कलहेल बगेईगड में और 28 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा उप स्वास्थ्य केंद्र गुलेई.सनवाल भराडा चोरोडी थली सैइकोठी खुशनगरी गनेद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंदेडी, भगेईगढ़,जासोरगड में टीकाकरण किया जाएगा इसी के साथ 27-28 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल सिविल हॉस्पिटल सलूनी में टीकाकरण किया जा रहा है 27 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली,




प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला उप स्वास्थ्य केंद्र पुलन, डली, सियूर में 28 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला उप स्वस्थ्य केंद्र हडसर उप आगनवाड़ी केंदर गोसन में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं  27 अप्रैल को स्वास्थ्य केंद्र चूडी में उप स्वास्थ्य केंद्र जुमार, उटीप भाला में 28 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, और उप स्वास्थ्य केंद्र चडी.लड्डाएनएचपिसी करिया में और टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं




27 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड समौट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट, हूनेरा में और 28 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड समौट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, उप स्वास्थ्य केंद्र चुहन में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

The post चंबा में सोमवार को 73 नए मामले, इतने हुए ठीक-Chamba News appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3aHt6PP
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.