Ads Top

मंडीः पपलोग में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में मारुति सुजुकी ने 74 युवाओं को दी नौकरी

मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली राजकीय आईटीआई पपलोग में मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा अपने गुजरात प्लांट के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए गए। इसमें कंपनी के द्वारा  74 युवाओं को नौकरी प्रदान की गई है। चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लैटर मौके पर ही दे दिया गए हैं। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि आईटीआई में सोमवार को कंपनी के प्रतिनधियों के द्वारा कुल 150 युवाओं के साक्षात्कार लिए गए जिनमें से कंपनी ने 74 युवाओं को सिलेक्ट किया और उनको मौके पर ही ज्वाइनिंग लैटर भी प्रदान किए गए।

 

उन्होंने कहा कि आगे भी आईटीआई में युवाओं के लिए इस तरह के कैंपा इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।  इससे पहले कंपनी के द्वारा उपस्थित युवाओं की लिखित परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में 150 युवाओं ने भाग लिया। बाद में परीक्षा में 74 युवाओं को पास किया गया और उनको मौके पर नौकरी प्रदान की गई। कंपनी के द्वारा चयनित किए गए युवाओं को 19 हजार रुपए वेतन देने का दावा किया है। 14 हजार इन हैंड दिया जाएगा। वहीं, पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, शूज, वर्दी, मेडिकल इंस्योरेंश सहित कई और सुविधाएं भी कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाएगा।

 

बता दें कि कंपनी इससे पहले भी सरकाघाट में कई आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू ले चुकी है, जिसमें बहुत से युवाओं को कंपनी के द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।

The post मंडीः पपलोग में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में मारुति सुजुकी ने 74 युवाओं को दी नौकरी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/31RnXjy
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.