Ads Top

Aaj Ka Rashifal 05 April 2021: कर्क राशि वालों को परिवार के सहयोग से कानूनी मामलों में जीत मिल सकती है, जानें अपना दिन

मेष (ARIES) : अध्ययनरत युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। आप मानसिक रूप से स्वयं के अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। माता-पिता कुछ समय संतान के अध्ययन संबंधी समस्या को सुलझाने के लिए अवश्य निकालें।

वृष (TAURUS) : कार्यस्थल पर आज आमदनी धीमी गति से रहेगी। शाम तक स्थिति अच्छी बन सकती है। नौकरी पेशा लोगों को पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्यों में बहुत ही धैर्य एवं संयम रखने की आवश्यकता है। संतान सुख की प्राप्ति होगी

मिथुन (GEMINI) :आज भावनाओं में बहकर अपनी महत्वपूर्ण गुप्त योजनाओं को किसी खास करीबी के समक्ष शेयर न करें, अन्यथा आगामी समय में नजदीकी संबंधियों द्वारा ही विश्वासघात मिल सकता है। दवा एवं दिल के मरीज योगा-व्यायाम पर भी ध्यान दें।

कर्क (CANCER) : विद्यार्थी एवं युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से नजदीकी न बढ़ाएं। बीमा एवं इंकम टैक्स के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज बेहतरीन लाभ मिलने वाला है।

सिंह (LEO) : नौकरी पेशा व्यक्ति आफिस में किसी भी प्रकार की राजनीति करने से बचें अन्यथा नौकरी खतरे में पड़ सकती है। समय आपके प्रतिकूल चल रहा है। मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाए रखें। खुशी का माहौल रहेगा।

कन्या (VIRGO) : माता-पिता तथा किसी वरिष्ठ बुजुर्ग से वाद-विवाद की ​िस्थति न उत्पन्न होने दें। व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। कार्य स्थल पर विशेष ध्यान दें। प्रेमी युगल शाम के समय किसी मनोरंजन स्थल पर जा सकते हैं।

तुला (LIBRA) : अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन करना आपके व्यवसाय के लिए सकारात्मक रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी कार्यों को निष्ठापूर्वक करते रहें। उच्चाधिकारी द्वारा जांच-पड़ताल की जा सकती है। दाम्पत्य जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा।

वृश्चिक (SCORPIO) : कभी-कभी कार्य की अधिकता की वजह से तनाव और गुस्सा हावी हो जाता है। इसके लिए योग एवं मेडिटेशन का सहारा अवश्य लें काफी राहत महसूस होगी। सगे-संबंधियों के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें।

धनु (SAGITTARIUS) : महिलाओं द्वारा भावनाओं में बहकर लिए गए निर्णय नुक्सानदायक साबित हो सकते हैं। अत्यधिक लगाव आगामी समय में दुख का कारण बन सकता है। सरकारी कर्मचारी किसी गैर कानूनी कार्य में जोखिम न उठाएं।

मकर (CAPRICORN) : आज आपकी सकारात्मक सोच में बड़ा बदलाव नजर आएगा। जिसके कारण नए कार्य का चुनाव करके आप आगगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। गृह स्थितियां आपके अनुकूल हैं। सफलता अवश्य मिलेगी। किसी अजनबी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न रखें।

कुम्भ (AQUARIUS) : संतान के कैरियर व शिक्षा से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत महसूस होगी। आपका अपने कार्य के प्रति अधिक विश्वास रखना लाभदायक साबित होगा। डायबिटीज के मरीज अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें।

मीन (PISCES) : पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। व्यापारी वर्ग नई पार्टी तथा नए लोगों के साथ व्यावसायिक डील करते समय सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य करें।

The post Aaj Ka Rashifal 05 April 2021: कर्क राशि वालों को परिवार के सहयोग से कानूनी मामलों में जीत मिल सकती है, जानें अपना दिन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sUu6qQ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.