Ads Top

Aaj Ka Rashifal 07 April 2021: मकर राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, नुकसान हो सकता है, जानें अपना दिन

मेष (ARIES) :  किसी नजदीकी रिश्तेदार की समस्या हल करने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी इससे आपकी छवि और व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर विशेष ध्यान दें, विरोधी आपके कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं।

वृष (TAURUS) :  धन संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता न करें तथा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास बनाकर रखें। जोखिम भरे कार्यों में आज सफलता मिलेगी। मजदूर वर्ग बिल्डिंग एवं कारखानों में कार्य करते समय सावधानी बरतें।

मिथुन (GEMINI) : पारिवारिक व्यवसाय को लेकर भाइयों में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थी वर्ग के लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। घर में जरूरत संबंधी आवश्यकताओं को लेकर खरीदारी हो सकती है। खर्च की अधिकता बनी रहेगी।

कर्क (CANCER) :  काफी समय बाद परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनने से सभी सदस्य खुशी एवं आनन्दित महसूस करेंगे। आफिस तथा व्यवसाय में टीम वर्क बनाकर कार्य करने से व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी। सेहत का ध्यान रखें।

सिंह (LEO) :  रियल स्टेट, शेयर मार्केट एवं बीमा संबंधी व्यावसाय में दोपहर के बाद उत्तम लाभ मिलेगा। समय आपके लिए बेहतरीन है। व्यावसायिक पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी मोटी पार्टी से बड़ा आर्डर मिलने योग बन सकते हैं।

कन्या (VIRGO) : आज कार्य की अधिकता की वजह से कमजोरी व थकान महसूस करेंगे। खर्च की स्थिति यथावत बनी रहेगी। आगामी समय के लिए अपने बजट का ध्यान रखना अति आवश्यक है। सरकारी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से कोई लाभ मिल सकता है।

तुला (LIBRA) : संतान की सफलता से माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है। युवा एवं विद्यार्थी व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय बर्वाद न करें, अन्यथा पछताना पड़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक (SCORPIO) :  आपका मनमौजी स्वभाव आपके परिवार के लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। अपने आप में गम्भीरता लाएं। परिवार के दायित्व की समझें। सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों को कुछ दिन के लिए ट्रांसफर वर्क करना पड़ सकता है।

धनु (SAGITTARIUS) : शादीशुदा महिलाएं किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो सकती हैं। संबंधों में मर्यादा बनाए रखें, अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्ति स्वयं की निर्णय क्षमता को बढ़ाने के आत्मविश्वास बनाए रखें।

मकर (CAPRICORN) : आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। आज घर की व्यवस्था तथा सुधार संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेगी। संतान की किसी समस्या का समाधान होने से आत्मीय खुशी व बल मिलेगा।

कुम्भ (AQUARIUS) : आफिस में आपकी उचित कार्यप्रणाली से लोगों द्वारा सराहना के पात्र बनेंगे। सगे-संबंधियों के बाद शाम के समय किसी मनोरंजन स्थल पर जा सकते हैं। कोर्ट-कचहरी का मुकद्दमा अभी लंबित रहेगा किन्तु सफलता अवश्य मिलेगी।

मीन (PISCES) : किसी घरेलू इलैक्ट्रानिक उपकरण के खराब होने से मोटा खर्च सामने आ सकता है। व्यापारी वर्ग आज अपने अधिकतर कार्य दिन के प्रथम प्रहर में ही पूर्ण कर लें क्योंकि दोपहर के बाद स्थितियां आपके प्रतिकूल हो जाएंगी। कार्यों में अवरोध उत्पन्न होगा।

The post Aaj Ka Rashifal 07 April 2021: मकर राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, नुकसान हो सकता है, जानें अपना दिन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3mpRwSA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.