Ads Top

मंडीः स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगी बग पौंटा स्कूल की एसएमसी

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र की सबसे अधिक हाइटैक सुविधाओं से लैस राजकीय आदर्श केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग पौंटा हाईटैक सुविधाओं से लैस है। पूरे क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा के लिए यहां पर सबसे अधिक सुविधाएं मौजूद हैं। हाल ही में इस स्कूल को स्वर्ण जयंति ज्ञानोदय श्रेश्ठ क्लसटर विद्यालय योजना के तहत 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृ‌त हुई है, जिससे यह पाठशाला और अधिक सुविधाओं से लैस हो जाएगी। वहीं, इस स्कूल की एसएमसी ब्लॉक और जिला स्तर पर अव्वल आंकी गई है।
स्कूल में सभी कक्षाओं का परिक्षा परिणाम भी घोशित हो चुका है। अब एसएमसी और स्कूल स्टाफ ने यहां पर बच्चों की संख्या और अधिक बढ़ाने के लिए एक अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। जल्द ही स्कूल प्रबंधन समित आस पास की पंचायतों और गांवों का दौरान करेगी और लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वह अपने बच्चों को निजी स्कूलों में महंगी शिक्षा दिलाने के बजाए उनसे भी बेहतर और मुफ्त शिक्षा इस पाठशाला में दिलाएं। पाठशाल के मुख्याध्यापक चेत सिंह ठाकुर और एसएमसी की प्रधान चंपा रानी ने बताया कि इस अभियान को जल्द शुरू किया जाएगा और इस बार स्कूल में अधिक बच्चों के दाखिले किए जाएंगे।
पाठशाला में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं
इस पाठशाला में नर्सर से पांचवीं कक्षा तक शिक्षा की व्यवस्था, अंग्रेजी और ‌हिंदी माध्यम, योग्य और कक्षा बार शिक्षक उपलब्ध, स्मार्ट क्लासरूम, सीसीटीवी कैमरे, बिग एलईडी की सु‌विधा, बाईफाई, कंप्यूटर शिक्षा, हर प्रकार की खेलों का सामान, बेहतरीन बैडमिंटन फील्ड, गीत संगीत की शिक्षा और इंस्ट्रूमैंट, स्वच्छ शौचालय और स्वच्छ पेयजल, नवोदय परीक्षा की कोचिंग सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

The post मंडीः स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगी बग पौंटा स्कूल की एसएमसी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3cGtOhW
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.