मंडीः सरकाघाट के आधा दर्जन जंगलों में आग का तांडव
मंडी। सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले करीब आधा दर्जन जंगलों इन दिनों आग का खूब तांडव चल रहा है। आग लगने के कारण यह धू धू करके जल रहे हैं। तेज हवाएं तो आग में घी डालने का काम कर रही हैं। ऐसे में वन संपदा राख हो रही है और कई जीव-जंतु बेमौत मारे जा रहे हैं। इन जंगलों के आस पास बसे लोगों को खौफ में देखा जा रहा है वह पूरी पूरी रात जागकर बीता रहे हैं।
सरकाघाट के थौना, टिक्कर, गोपालपुर, गाहर, चंद्राकड़ी, ढलवान आदि जंगलों में आग भयंकर रूप धारण करके हवाएं चलने के कारण बहुत अधिक फैल रही है। उधर, जहां कुछ शरारती तत्व आग को लगाते हैं, तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जो कि वनों और वन संपदा को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर आग को बुझाते हैं। थौना से महिला मंडल गैरू की प्रधान कोमल चौहान ने बताया कि जैसे ही थौना के जंगल में लगी आग का उन्हें पता चला तो उन्होंने इस बारे में लोगों को बताया। इस पर कई लोग अपनी जान की परवाह नहीं किए बिना जंगल की आग बुझाने दौड़ पड़े। उन्होंने बताया कि इस आग से यहां के कई लोगों के मवेशियों का चारा भी जल गया है।
उधर, थौना, गोपालपुर, ढलवान सहित अन्य जंगलों के साथ रहने वाले लोगों ने वन विभाग और सरकार से गुहार लगाई है कि जंगलों आग लगने पर विभाग को 24 घंटे चौकन्ना रखा जाए, क्योंकि देखा जा रहा है कि विभाग को फोन करने के बाद भी वह समय पर नहीं पहुंच रहे।
The post मंडीः सरकाघाट के आधा दर्जन जंगलों में आग का तांडव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3umaPil
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: