केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने थपथपाई एसडीएम चंबा शिवम प्रताप की पीठ
चंबा: रैली आॅफ चंबा के आयोजन को लेकर जहां प्रशासन की किरण रिजिजू ने प्रशंसा की, वहीं एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का तालमेल सराहनीय है। रिजिजू ने जिला प्रशासन की यंग ब्रिगेड की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त चंबा डीसी राणा, एडीसी मुकेश रेपस्वाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह व स्थानीय विधायकों की मदद से ही एडवेंचर का खेल आयोजित हो सका है।
उन्होंने बताया कि जिला चंबा में अच्छे अधिकारी मिलने से पिछड़ा जिला विकास की गति पकड़ रहा है। साथ ही इस दौरान उन्होंने बताया कि एसडीएम चंबा शिवम प्रताप की तरह अच्छे अधिकारी मिलने पर चंबा आज वर्ल्ड मेप में पर दर्ज हो रहा है इस दौरान उन्होंने चंबा प्रशासन की जमकर प्रशंसा भी की साथ ही उन्होंने बताया कि चंबा को विकास की गति की राह पर ले जा रहा। चंबा प्रशासन एक सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों का एक साथ तालमेल होना काफी सराहनीय है।
‘चलो चंबा’ अभियान के तहत चंबा में हो रही ब्राउन बीयर मोटर रैली के दौरान एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह खुद पुलिस अधिकारी व रैली में भाग लेने वाले राइडर की राय लेने लगे। एसडीएम चंबा ने इस रैली को लेकर खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खूब छाये हुए रहते थे। विभिन्न राज्यों के राइडर के साथ उन्होंने सही तालमेत बनाया हुआ था। रैली आॅफ चंबा के दौरान एसएचओ चंबा सदर सकीनी कपूर से भी एसडीएम ने रैली के अनुभव को लेकर बात की। चंबा के बारे में जितना सुना था, उससे भी कहीं अधिक खूबसूरत है।
उन्होंने चंबा में पहली दफा इस तरह की तैयारियों के साथ आयोजित की जा रही रैली को लेकर चंबा प्रशासन की प्रशंसा की। चंबा को पर्यटन का हब बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए ‘चलो चंबा’ अभियान के तहत करवाई जा रही चलो चंबा रैली सहित अन्य तरह की गतिविधियों को पूरा करने में प्रशासन के साथ एसडीएम शिवम प्रताप का विशेष योगदान है।
The post केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने थपथपाई एसडीएम चंबा शिवम प्रताप की पीठ appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39YE9nh
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: