Ads Top

मंडीः नागरिक अस्पताल सरकाघाट में कोराना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी

मंडी। कोरोना की विकट परिस्थितियों में भी कई सकारात्मक बातें देखने को मिल रही हैं। नाग‌रिक अस्पताल सरकाघाट में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी करवाई गई है। कठिन हालात में यहां के डॉक्टरों के द्वारा बेहतर सूझबूझ का परिचय दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दमसेड़ा निवासी महिला अनु देवी डिलीवरी केस के चलते सरकाघाट नागरिक अस्पताल में पहुंची, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा जब महिला को चैक किया गया तो वह बुखार और सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित थी।

 

इस पर उनका तुंरत कोविड टैस्ट किया गया तो वह कोविड पॉजिटिव पाई गई। मगर इस तरह के हालात में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा महिला की डिलीवरी सरकाघाट में ही करवाने का निर्णय लिया।

 

अस्पताल के एसएमओ डॉ पीएल वर्मा ने इसके लिए एक डॉक्टरों की टीम गठित की और इस टीम ने पूरी सुरक्षा  के साथ पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी करवाई। इस टीम में डॉक्टर केशव शर्मा और उनकी सहायक सलीता ने यह डिलीवरी करवाई। उधर, डिलीवरी के बाद एसएमओ डॉ पीएल वर्मा ने बच्चे का चैकअप किया और बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन एसओपी के तहत बच्चे और मां का इलाज करवाया जाएगा।

The post मंडीः नागरिक अस्पताल सरकाघाट में कोराना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3novL6a
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.