लाहौल स्पीति के गवजंग नाले में गिरा ग्लेशियर, भागा नदी का बहाव रुका
कुल्लू(बी.शर्मा): जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों जहां जमकर बर्फबारी हुई। तो वही मौसम के साफ होने की स्थिति में ब्लिस्टर गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है। लाहौल घाटी के उदयपुर में गवजंग नाले में भी ग्लेशियर गिरा है हालांकि इस ग्लेशियर के गिरने से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन ग्लेशियर से आई बर्फ के कारण भागा नदी का बहाव आंशिक रूप से रुक गया है।
वही बर्फबारी के कारण तिन्दी उदयपुर सड़क भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। लाहौल घाटी के कडू नाला ओर कुरचेड़ के समीप भूस्खलन से उदयपुर,तथा तिन्दी सड़क मार्ग अवरुद्ध है। इसके अलावा ग्लेशियर से छेलिंग सड़क भी बंद हो गई है तथा गवजंग नाले में ग्लेशियर से भागा नदी आंशिक रूप से ब्लॉक हुआ है।
बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जमी हुई है और लाहौल स्पीति पुलिस से भी वाहन चालकों को एहतियातन बरतने की सलाह दी है एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि घाटी के अधिकतर सड़कों पर बर्फ पड़ी हुई है। जिसके चलते गाड़ियों के फैलने का खतरा बना हुआ है ऐसे में लोग सावधानी पूर्वक ही सफर करें।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post लाहौल स्पीति के गवजंग नाले में गिरा ग्लेशियर, भागा नदी का बहाव रुका appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fL4WaA
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: