Ads Top

मंडीः महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पाद बेचने को चल्होग पंचायत साल में दो बार लगाएगी मेला

मंडी। ग्रामीण महिलाओं के हुनर को निखारने और उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए उपमंडल की नव गठित चल्होग पंचायत ने एक नई पहल की है। जी हां यहां पर पंचायत ने निर्णय लिया है कि वह पंचायत में साल में दो बार मेले का आयोजन करेगी। इस मेले में केवल महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पाद ही बेचे जाएंगे और पूरी तरह से यह मेला महिलाओं के स्टॉल लगाने को आयोजित किया जाएगा।

 

पंचायत के अनुसार हर छह माह के बाद यह मेला होगा तब तक महिलाएं जो कुछ भी हुनर जानती हैं उसको आजमाएं और सामान बनाएं, ताकि मेले में इस सामान को बेचा जा सके। प्रधान विजया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में पंचायत के द्वारा और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

 

प्रधान विजया कुमारी ने बताया कि पंचायत में युवाओं के शारीरिक विकास के लिए जिम खोलना, बच्चों के लिए खेल पार्क बनाना, हर गांव में साफ सफाई का ध्यान रखना, स्कूल के बच्चों का स्कूलों में जाकर उनके शिक्षा स्तर को परखना, पंचायत के स्कूल कॉलेज के बच्चों के लिए पंचायत में हर तीन माह के बाद एक बैठक करना जिसमें उनको कई तरह की रोचक जानकारियों से अवगत करवाना, कोविड के प्रत‌ि जागरुक करना, गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पंचायत स्तर पर कार्य करना, महिलाओं की उन्नति के लिए हर तीन माह बाद सभी महिलाओं बैठक करना और उनको हाल चाल जानने से सहित पंचायत ने कई अहम निर्णय लिए हैं।

The post मंडीः महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पाद बेचने को चल्होग पंचायत साल में दो बार लगाएगी मेला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3rO8P0P
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.