Ads Top

नाबालिग लड़की को आंख मारना और फ्लाइंग किस करना पड़ा इतना महंगा, कोर्ट की सजा सुनकर रोने लगा युवक

मुंबई: मुंबई में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर कोर्ट ने एक 20 साल के युवक को पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय लड़की को आंख मारना और फ्लाइंग किस करना महंगा पड़ गया। नाबालिग लड़की का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक उसे परेशान करता था। युवक कभी लड़की को आंख मारता था तो कभी फ्लाइंग किस करता था। लड़की ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की लड़के को इस बारे में कई बार समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना।

मुंबई पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहर कोर्ट में पेश किया हुआ था। जहां से कोर्ट ने युवक को 13 महीने का कारावास सजा सुनाई है। साथ ही युवक के खिलाफ 15,000 रुपए का जुमार्ना भी लगाया गया। इसमें से 10,000 रुपए की राशि पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी गई। 20 साल के युवक के खिलाफ 14 साल की नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई थी। 14 साल की किशोरी ने कोर्ट को बताया कि पिछले साल 29 फरवरी को वह अपनी बहन के साथ बाहर थी, तभी आरोपी युवक, जो उसका पड़ोसी था।


उसने पीड़िता को आंख मारी और फ्लाइंग किस के इशारे किये। किशोरी ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। बचाव पक्ष की तरफ से सवाल-जवाब में पीड़िता ने इस तथ्य से इनकार किया कि आरोपी और उसके चचेरे भाई के बीच इसको लेकर 500 रुपए की शर्त लगी थी। बच्ची की मां ने भी कहा कि पीड़िता ने कई बार आरोपी के व्यवहार को लेकर उनसे शिकायत की थी और उन्होंने इसके लिए आरोपी को फटकार भी लगाई थी और इसके बाद पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।


Mumbai: A unique case has come to light in Mumbai. Whereupon the court found it expensive for a 20-year-old man to kill a 14-year-old girl living in the neighborhood and do flying kisses. The minor girl says that the youth living in her neighborhood used to harass her. Sometimes the young man would hit the girl’s eye and sometimes he used to do flying kisses. The girl complained to her parents several times about this to the boy, but he did not agree. The Mumbai Police had produced the youth in the Tahr court of the Poxo Act. From where the court sentenced the youth to 13 months imprisonment. Also, a fine of 15,000 rupees was also imposed against the young man. Of this, an amount of Rs 10,000 was given as compensation to the victim.


A complaint was filed against a 20-year-old youth by a 14-year-old minor. The 14-year-old teenager told the court that on 29 February last year she was out with her sister, when the accused youth, who was her neighbor, was there. He eyed the victim and made a gesture of flying kiss. The teenager said that the accused had done this kind of act in the past as well. In question and answer from the defense side, the victim denied the fact that the accused and her cousin had a condition of Rs 500 on it. The girl’s mother also said that the victim had complained to the accused many times about the behavior of the accused and had also reprimanded the accused for this and subsequently complained to the police, after which she was arrested.

The post नाबालिग लड़की को आंख मारना और फ्लाइंग किस करना पड़ा इतना महंगा, कोर्ट की सजा सुनकर रोने लगा युवक appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dVF9Kl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.