Ads Top

पांगी: मां वलीन वासनी के दरबार में सजा माउट मेले, अब हर रविवार को खुला रहेगा मंदिर

पांगी: जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी के करयास पंचायत के दायरे में आने वाले टटन गांव में स्थित मां वलीन वासनी के दरबार में आज एक दिवसीय माउट मेले का आयोजन किया गया। इस मेले को हर साल के भांति इस वर्ष भी काफी धुमधाम से मनाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मेले को हर साल की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल को मनाया गया है। इस मेले में स्थानीये प्रज्जमंडल द्वारा व माता के करीदरों द्वारा विषेश पूजा अर्चना की जाती है।

पांगी घाटी के अलावा बाहरी राज्यों ने भी इस मेले में पहुंचकर माता रानी के दर्शन करते है। बताया जा रहा है कि इस मेले के बाद अब मंदिर आगामी दिनों में हर रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा । वलीन माता के साथ क्षेत्र के अलावा बाहरी राज्यों के लोगों की काफी मान्यताएं जुड़ी हुई है और गर्मियों के समय पांगी के अलावा बाहरी राज्यों से लोग माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं।

इस माउट मेले में पांगी घाटी के विभिन्न पंचायतों के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। इस दिन वलीन वासनी कमेटी परघवाल द्वारा बस स्टैंड से टटल माता मंदिर तक निशुल्क टैक्सी सर्विस पे चलाई गई थी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली।

The post पांगी: मां वलीन वासनी के दरबार में सजा माउट मेले, अब हर रविवार को खुला रहेगा मंदिर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2OCGOf0
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.