मंडीः किसानों ने खेतों में काम करते हुए बल्ह में प्रस्तावित अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे का जताया विरोध
मंडी। उपमंडल बल्ह के किसानों ने अपने खेतों में कार्य करते हुए कुम्मी, छात्रू, टावा, सियांह, ढाबन, भौर, डीनक, दुग्रराई में पोस्टर लेकर बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे का जोरदार विरोध किया। बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा 8 गांवों (सियांह, टाबा , जरलू , कुम्मी , छात्तरू , ढाबण, भौर, दुगराइन में बन रहा है। इसके कारण अधिकतर किसान भूमिहीन हो जाएंगे और 2000 परिवार जिनकी आबादी 12000 से अधिक है और जो नकदी फसलें उगाकर अपना परिवार पाल रहा हैं वह पूरी तरह से रोजगार विहीन एवं विस्थापित हो जाएंगे।
इतनी घनी आबादी जो की नकदी फसलें जिसमें टमाटर, गोभी, मूली, पालक व अन्य फसलें ऊगा कर अपनी आजीविका कमा रहे हैं, उन्हें यहां से विस्थापित कर कहं पुनर्स्थापित होंगे। इसके बारे में सरकार के पास कोई भी वैकल्पिक योजना नहीं है। समिति के उपप्रधान प्रेम दास चौधरी ने कहा कि प्रस्तावित हवाई क्षेत्र में जमीन के सर्कल रेट इतने कम हैं कि जमीन कोड़ियों के भाव जाएगी, जबकि किसान 3-4 लाख प्रति बीघा नकदी फसलों से प्रति वर्ष कमा रहा हैं। इसी के चलते सोमवार को किसानोंं ने अपने खेतों में काम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाकर इस क्षेत्र की रक्षा की जाए।
The post मंडीः किसानों ने खेतों में काम करते हुए बल्ह में प्रस्तावित अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे का जताया विरोध appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/32aRyUY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: