मंडीः एसडीएम थुनाग ने छह शादियों में दी दबिश
मंडी। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सराज प्रशासन ने नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी को लेकर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल की टीम ने सराज की विभिन्न विभिन्न पंचायतों में आयोजित शादी समारोह में दबिश दी।
दबिश देने वाली टीम में बीडीओ जंजैहली नियोन धैर्य शर्मा के साथ ग्राम राजस्व अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने करीब 6 शादी समारोह में जाकर निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर शादी के आयोजकों को सरकार के कोविड एसओपी की जानकारी दी और कम से कम भीड़ एकत्र करने के निर्देश जारी किए। प्रशासन की टीम के शादियों में पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया। एसडीएम पारस अग्रवाल ने बताया कि पहली मई से अब शादी समारोह में 20 लोग ही शामिल होंगे।
उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली मई से धार्मिक आयोजन, मेहमाननवाजी और धाम में सामूहिक भोजन पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में प्रशासन की दबिश निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है।
The post मंडीः एसडीएम थुनाग ने छह शादियों में दी दबिश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3e3c00R
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: