Ads Top

पांगी में कोरोना संक्रमित पाए गए लेबर के तीन लोगों को ठेकेदार की और से दी जा रही पूरी व्यवस्था

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में हाल ही में तीन लेबर के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिन्हें प्रशासन व संबंधित ठेकेदार की और से बस अड्डा के समीप बनी सुल्भशौचालय के कमरों में बिठाया हुआ है। जहां पर उन्होंने 14 दिनों तक रखा गया है। साथ ही ठेकेदार की ओर से कोरोना संक्रमितों के लिए खाना बनाने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की हुई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित ठेकेदार राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बस अड्डा के निमार्ण के लिए बिहार से लेबर मंगवाई हुई थी। जिन्होंने बिहार से आने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया हुआ था। लेकिन जब हिमाचल में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तीन लोग संक्रमित पाए गए है। जिनका कोरोना टेस्ट पांगी में करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उनकी लेबर के 20 लोगों के सैंपल लिए हुए थे। जिनमें तीन लोग संक्रमित पाए गए है।

The post पांगी में कोरोना संक्रमित पाए गए लेबर के तीन लोगों को ठेकेदार की और से दी जा रही पूरी व्यवस्था appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/32S93K4
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.