Ads Top

‘गरीब हैं लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं’, मास्क नहीं था तो पत्ते से ही कर लिया चेहरे को कवर, फोटो दे रही बड़ी सीख

पत्रिका डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो और फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में मजे की बात यह है कि एक गरीब महिला खुद और अपने बच्चे को पत्तों का मास्क पहने खड़ी है। यह फोटो देखकर आप हैरान रह जाओगे यह तस्वीर पिछले काफी समय से इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई है। जिसे देख कर आप की आंखों से आंसू निकल आएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में आज कोरोना का कहर बड़े तेजी से बढ़ रहा है। जिस पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन व कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। इसी बीच फोटो सोशल मीडिया पर दिल छू गई है जिसमें एक महिला खुद और अपने बच्चे को पत्तों का मास्क पहने हुए हैं। यह तस्वीर आईपीएस अधिकारी आरके विज ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनना जरूरी है। गरीब है लेकिन गैर जिम्मेदार, तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने इसे जमकर शेयर किया हुआ है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महिला ने एक बच्चे को अपनी गोद में लेकर खड़ी हुई है। उसके पास शायद मास्क नहीं था तो पत्ते का मास्क बना लिया।

The post ‘गरीब हैं लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं’, मास्क नहीं था तो पत्ते से ही कर लिया चेहरे को कवर, फोटो दे रही बड़ी सीख appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3d4reCs
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.