बिहार के इस लड़के से खुश हुई अमेरिकन कंपनी, तोहफे में चांद पर दे दी एक एकड़ जमीन
पत्रिका डेस्क: Iftekhar Rahmani: आमतौर पर हम चांद पर जाने के सपने देखते हैं लेकिन एक शख्स का ये सपना कुछ सालों में साकार होने वाला है। बिहार में दरभंगा के रहने वाले इफ्तेखार रहमानी को अच्छे काम करने के बदले अमेरिकन कंपनी ने उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट में दी है। सोशल मीडिया पर यह खबर लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हुई है। अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर यह कैसे हुआ। इफ्तेखार रहमानी ने खुद एक वीडियो रिलीज कर आम लोगों के साथ-साथ अपनी पत्नी को यह जानकारी दी है। इफ्तेखार रहमानी अभी नोएडा में है लेकिन उनकी इस कामयाबी पर उनका पूरा गांव फक्र महसूस कर रहा है ।
नोएडा में एक कंपनी चलाते हैं साथ में एक विदेशी कंपनी के लिए काम भी करते हैं। इफ्तेखार रहमानी बिहार के दरभंगा जिले के बहेरा के रहने वाले हैं। जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। कंपनी चलाने के एक विदेशी कंपनी अलावा सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए भी काम करते हैं जो चांद पर जमीन की खरीद बिक्री का काम करती है। इफ्तेखार रहमानी ने इस कंपनी के एक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जिसमें कंपनी को काफी फायदा हुआ। इसी बात से खुश होकर कंपनी ने उन्हें चांद पर 1 एकड़ जमीन दे दी। जमीन मिलने के बाद इफ्तेखार रहमानी भी लोगों के बीच सेलिब्रिटी बन गए हैं।
इस खबर के मिलने के बाद उनके गांव में मिठाइयां बांटी जा रही है। उनके परिवार के लोग काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया । परिवार की सदस्य ने खुशी जताते हुए कहा कि उनका भतीजा पढ़ने में काफी तेज था उसने बहेड़ा से ही प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है उसके बाद बीटेक की पढ़ाई की बाद में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया। आपको बता दें कि देश में कई ऐसी हस्तियां है जो चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।
The post बिहार के इस लड़के से खुश हुई अमेरिकन कंपनी, तोहफे में चांद पर दे दी एक एकड़ जमीन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39wzjxs
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: