Ads Top

मंडीः दिव्यांगों के लिए निजी बसों में भी दिलाई जाए मुफ्त यात्रा की सुविधा

मंडी। दिव्यांगों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि उनके यूडीआई कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनाएं जाएं और साथ ही अन्य राज्यों की तर्ज पर यहां के दिव्यांगों की बढ़ी हुई पेंशन सहित अन्य सुविधाएं उनको जल्द से जल्द दी जाएं। हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की एक विशेश बैठक सरकाघाट में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने की। इस मौके पर दिव्यांगों के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार के द्वारा दिव्यांग कोटे से जो विभिन्न पद भरे जाने हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी दिव्यांगों को दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार से अनुरोध है कि दिव्यांगों को सरकारी बसों में पास के जरिए जो मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है उस सुविधा को निजी बसों में भी लागू किया जाए, ‌ताकि दिव्यांगों को सरकारी बसों के इंतजार में निर्भर ना रहना पड़े।

 

उन्होंने सरकार से यह मांग भी उठाई कि दिव्यांगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन, प्रशिक्षण सहित बेरोजगारी भत्ता आदि देने पर सरकार अधिक ध्यान दे। उन्होंने दिव्यांगों को सूचित किया कि अगली बैठक हमीरपुर जिला में आयोजित की जाएगी, जिसकी सभी को सूचना दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक 14 मई को आयोजित की जानी है। इस बैठक में सभा के पदा‌धिकारियों स‌हित दर्जनों दिव्यांगों ने भाग लिया। हमीरपुर से जिलाध्यक्ष रामलाल, उपाध्यक्ष शशिकांत, सचिव सरोज सहित दिव्यांगों गंगा दास, मिलान ठाकुर, सीताराम, महेर सिंह, राजकुमार आदि दिव्यांगों ने भाग लिया।

The post मंडीः दिव्यांगों के लिए निजी बसों में भी दिलाई जाए मुफ्त यात्रा की सुविधा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3fXPcB0
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.