Ads Top

सोशल मीडिया पर छाया कोविड वैक्सीन का रासपुतिन डांस, केरल पुलिस ने भी गजब ढंग से समझाई वैक्सीन की अहमियत

पत्रिका वायरल डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। रासपुतिन डांस चैलेंज (Dance challenge) सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस चैलेंज में केरल सरकार (Government of Kerala) ने भी अनोखे अंदाज (Strange style) में अपनी भागीदारी की है।

दरअसल राज्य सरकार (state government) इस ट्रेंड का इस्तेमाल लोगों को वैक्सीन (vaccine)  लेने की प्रेरणा देने के लिए कर रही है। जिसको लेकक एक अनोखे अंदाज में ट्रेंड (Trend) बनाकर वीडिया बनाया हुआ है। केरल सरकार (Government of Kerala) के साथ राज्य की पुलिस ने भी इस डांस चैलेंज (Dance challenge) से प्रेरित होकर टीकाकरण अभियान के लिए वीडियो जारी किया है। जिसमें कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड की दो शीशियों को डांस करते हुए दिखाया गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


केरल पुलिस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ह्लगेट वैक्सीन फ्रॉम नियरटेस्ट वैक्सीनेशन सेंटर, क्रश द कर्व, बैक टू बेसिक्स। जैसे ही केरल पुलिस ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया तभी से इसकी चर्चा हो रही है। इस वीडियो को अब तक 5,000 से अधिक बार देखा जा चुका है कई साथ ही कई सौ लाइक्स मिले है। इसे हजारों लोग अब तक शेयर भी कर चुके हैं

 

The post सोशल मीडिया पर छाया कोविड वैक्सीन का रासपुतिन डांस, केरल पुलिस ने भी गजब ढंग से समझाई वैक्सीन की अहमियत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3uBW5fs
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.