Ads Top

गरीब जनता का पैसा खर्च कर उड़नखटोला ले आई जयराम सरकार: सलीम खान

चंबा: बड़ी उठापटक शुरू हुई थी जब खबरें आईं कि जयराम ठाकुर के लिए नया उड़नखटोला आ रहा है। सबको लगा कि चलो विपक्ष को यानी कांग्रेस को नया मुद्दा दे दिया है और अब कांग्रेस घेरेगी जयराम ठाकुर की सरकार को और हुआ भी ऐसा ही। कांग्रेस के नेताओं के बयान आने शुरू हुए। सबने अपने लेवल के हिसाब से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला पंरतु राजकुमार यानी विधायक विक्रमादित्य को ध्यान आया कि हिमाचल में तो 5-5 साल का कॉन्टैक्ट है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता सलीम खान ने बताया कि जयराम सरकार तो अभी डेढ दो साल में चली जाएगी, क्या पता राजकुमार को गद्दी मिल जाए।

तो राजकुमार ने अपने बरिष्ठ सहयोगियों को धत्ता बताते हुए जयराम सरकार के फैंसले को सही फैसला बता कर फिर साबित कर दिया कि भैया आम आदमी पार्टी जो बीजेपी कांग्रेस पर मिलीभगत का इल्जाम लगाती है वो एकदम सही है। आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में 5.1 लाख महीने के किराए वाले उड़नखटोले का विरोध करती है। इसका कारण सरकार की नीयत से है। जिस तरीके से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते आए हैं वो किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने आज दिन तक कभी भी अपने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अपात स्थिति के लिए नहीं किया है। ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई जहां मुख्यमंत्री चाहते अपने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकते थे, बर्फबारी के कारण पांगी व लाहौल जैसे क्षेत्र कई बार वाकी हिमाचल से कटे परन्तु कभी भी मुख्यमंत्री के उड़नखटोले से सहायता नहीं की गई।


दूसरा सारे बड़े खर्चे अभी ही क्यों हो रहे हैं। क्यों बीजेपी के लगातार कार्यालय खुल रहे हैं, रैलियों में पैसा फेंका जा रहा है। जनता का टैक्स का पैसा अब जब करोना महामारी से लोग परेशान हैं लोगों को अपने परिवार का पेट पालने में दिक्कत हो रही है। क्या ऐसे समय में हमारी प्राथमिकता लोगों की सहायता करना नहीं होना चाहिए। क्या ऐसे समय में ऐसे खर्चे जो कि समय के अनुसार उचित नहीं बंद नहीं हो सकते। सरकार का रवैया तो ऐसा है की बेशक करोना से लोग परेशान रहें परन्तु हमारे शौक पूरे होते रहने चाहिए। कांग्रेस का बीजेपी सरकार को भरपूर साथ मिल रहा है।


इसका तो सीधा सा मतलब यह है कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर हिमाचल के लोगों को लूटने में लगी हुई हैं ना तो इन दोनों पार्टियों को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार है ना ही कभी बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने की तरफ कोई कदम उठाएंगी क्यूंकि ऐसा करने से इनके शौक पूरे नहीं हो पाएंगे। आम आदमी पार्टी हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस की इस लूट को उजागर करती रहेगी और हिमाचल के घर घर तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करेगी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए नया उड़नखटोला आने वाला है। मुख्यमंत्री के लिए आने वाला नया उड़नखटोला यानी हेलीकॉप्टर 24 सीटर होगा। अभी सीएम जयराम ठाकुर जो हेलीकॉप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं वो छह सीटर है। अब जाहिर है कि हेलीकॉप्टर बड़ा आएगा तो किराया भी ज्यादा होगा। अभी जयराम ठाकुर जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका किराया दो लाख रुपए प्रति घंटा है और नए 24 सीटर उड़नखटोले का किराया 5 लाख 10 हजार रुपए प्रति घंटा रहेगा। साथ ही इसे जरूरत पड़ने पर जनजातीय इलाकों, बर्फबारी और प्राकृतिक आपदा के दौरान भी इसका इस्तेमाल मदद के लिए किया जाएगा।


The post गरीब जनता का पैसा खर्च कर उड़नखटोला ले आई जयराम सरकार: सलीम खान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3nk7IFn
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.