Ads Top

कुल्लूः पुलिस ने पकड़ा उद्घोशित अपराधी, घर में घुसकर मारपीट करने का है आरोप

कुल्लू। जिला की पुलिस ने एक उद्घोशित अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है, जो कि घर में घुसकर मारपीट करने का आरोपी है। एक विशेश अ‌भियान के तहत पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके इस पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधी बलदेव को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है  जिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप 2013 में दर्ज हुआ था। यह उसी साल से फरार चल रहा था।

 

इसके चलते अदालत के द्वारा उसे उदघोषित करार दिया गया। कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

The post कुल्लूः पुलिस ने पकड़ा उद्घोशित अपराधी, घर में घुसकर मारपीट करने का है आरोप appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3fDFt2P
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.