लाहौल घाटी के कुंजुम टॉप पर भटके पर्यटक, पुलिस ने किया रेस्कयू
लाहौल: जिला लाहौल घाटी के कुंजुम दर्रे पर 2 पर्यटक देर रात रास्ता भटक गए। वहीं लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्कयू टीम में स्थानीय लोगों के अलावा बीआरओ के कर्मचारियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात उन्हें सूचना मिली कि 2 पर्यटक कुंजम दर्रे की ओर बढ़ते हुए रास्ता भटक गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक बचाव दल का गठन किया और उन्होंने दर्रे की ओर कूच किया।
वहीं देर रात तक पर्यटकों की तलाश जारी रही और आखिर में दोनों पर्यटक कुंजुम दर्रे पर भटकते हुए मिल गए। पुलिस की टीम ने दोनों को को वापिस काजा लाया और काजा अस्प्ताल में इलाज भी किया गया। जहां पर वे दोनों सुरक्षित व स्वस्थ पाए गए। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि कुंजुम दर्रा काफी ऊंचाई पर स्थित है और ऐसे में माइनस तापमान में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। उन्होंने पर्यटकों को से अनुरोध किया कि वे बिना पुलिस को सूचित किए किसी भी प्रकार के ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करें। ताकि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post लाहौल घाटी के कुंजुम टॉप पर भटके पर्यटक, पुलिस ने किया रेस्कयू appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dxERZF
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: