मंडीः समैला गांव में गेहूं के खेतों में भड़क आग, हजारों का नुकसान
मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली पंचायत समैला के मटयाख में गेहूं के खेतों में आग भड़क जाने से करीब दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसान को हजारों रुपए की क्षति हुई है। हालांकि प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी ने गेहूं की जली फसल का नुकसान आंकने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।
वहीं, इस आगजनी के कारण गेहूं जल जाने से किसान को परिवार की चिंता सता रही है। क्योंकि किसान की छह माह की मेहनत की कमाई जल गई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर को मखन लाल पुत्र पुन्नू के खेतों में आचानक आग लगने से करीब दो बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जल र राख हो गई। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पटवारी समैला सुरेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब दो बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई है नुकसान की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है।
The post मंडीः समैला गांव में गेहूं के खेतों में भड़क आग, हजारों का नुकसान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rL1TBx
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: