हिमाचल: रात को पार्किंग में खड़ी कारों का तेल चोरी कर ले गए शातिर
कुल्लू: एक तरफ जनता तेल की बढ़ी कीमतों के कारण काफी परेशानी झेल रही है ,उधर चोरों ने रात को इनकी कारों से तेल चुराकर इन्हें और भी ज्यादा परेशान करके रख दिया है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को चोरों ने नगवाईं में फोरलेन पर खड़ी चार कारों का तेल चुराने की कोशिश की। परंतु वे एक कार का तेल चुराने में ही सफल हुए। चोरों ने उस गाड़ी का तेल चुराने के बाद उस कार के चारों टायरों की हवा भी उतार दी।अन्य कारों का तेल चुराने में असमर्थ होने के कारण चोरों ने वहां पर खड़ी अन्य कारों के टायरों की हवा भी उतार दी।
शुक्रवार सुबह जब जेन कार (एचपी 07 ऊ 8888)का मालिक कमल सोहल वहां पर अपनी कार के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कार के नीचे लगे हुए तेल पाइप खुले पड़े थे तथा उनमें से तेल टैंक में बचा हुआ तेल टिप-टिप कर रहा था।तेल चोरी की भनक लगने के बाद अन्य गाड़ियों के लोग भी वहां पर पहुंच गये तथा स्थिति का जायजा लिया।
यहां के स्थानीय निवासियों रमेश शर्मा ,श्याम सुंदर ,राजकुमार, लेखराज, डाबे राम,रमेश कुमार आदि का कहना है की पुलिस को रात को यहां पर गश्त करनी चाहिए,ताकि प्रतिदिन हो रही इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और चोरों को पकड़ा जा सके।
The post हिमाचल: रात को पार्किंग में खड़ी कारों का तेल चोरी कर ले गए शातिर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dqniLf
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: