Ads Top

मंडीः सरौर कार हादसाः सौल खड्ड से दो और शव हुए बरामद

मंडी। सुंदरनर के सरौर में मंगलवार को हुए हादसे के बाद बुधवार को दो दो और शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने मौका पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया है। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह पहुंचते ही सौल खड्ड में गोताखोरी कर उसमें फंसे हुए तीन शवों की तलाश शुरु कर दी। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे 7 वर्षीय मोहित का और 12 बजे तक चालक प्रेम लाल का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि हादसे में मारे गये सुरेंद्र कुमार के शव की तलाश लगातार जारी है।

 

इधर, हादसे के बाद सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल भी दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस से मौका पर किये जा रहे राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और एनडीआरएफ की टीम से भी सौल खड्ड में फंसे सुरेंद्र कुमार शव की तलाश के लिए त्वरित कार्यवाही अमल में लाने का आग्रह किया।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को चैत्र नवरात्र व सक्रांति के अवसर पर प्रेमा देवी(55) निवासी गांव हाड़ा, ग्राम पंचायत हाड़ा बोई तहसील निहरी, बेटा सुरेंद्र कुमार (35) पौत्र मोहित कुमार(7) व पौत्री परी(4), चालक प्रेम लाल (27) निवासी बाली बटाली डाकखाना बैहली तहसील निहरी के साथ देव दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सरौर के पास अनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह सभी करीब 400 फीट गहरी ढांक में कार सहित लुढ़क कर सौल खड्ड में जा गिरे। इस हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौका पर ही मौत हो गई थी।

The post मंडीः सरौर कार हादसाः सौल खड्ड से दो और शव हुए बरामद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3mL5s9T
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.