हाये रे कोरोनाः करसोग में पुत्र के बाद पिता ने भी तोड़ा दम
मंडी। करोना ने अब त्राही त्राही मचा दी है। जिला के उपमंडल करसोग में ग्राम पंचायत चौरीधार कटोल भुट्टी में एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पूर्व इसी व्यक्ति के 35 साल के बेटे की भी आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। ऐसे में क्षेत्र एक ही परिवार में कोरोना से दो मौतें होने से हर कोई दहशत और सदमे में हैं।
करसोग में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है। कुछ स्थानों पर धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इसमें सबसे पहले पहले 23 अप्रैल को केलोधार और बख्रुण्डा में कोरोना पॉजिटिव के एक साथ पांच मामले आए थे, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए दोनों ही क्षेत्रों में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी गई थी एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना से एक ही परिवार में पिता और पुत्र की मौत हुई है।
The post हाये रे कोरोनाः करसोग में पुत्र के बाद पिता ने भी तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3udiIax
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: