Ads Top

हिमाचल में चलती बस में चालक को पड़ा दिल का दौरा, अपनी मौत से पहले बचा ली कई यात्रियों की जिंदगी

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक निजी बस चालक को बस चलाते समय हार्ट आटैक आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निजी बस चालक ने अस्पताल लेते समय दम तोड़ा हुआ है। हलांकि समय रहते ही बस में सवार यात्रियों ने चालक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। चालक अपनी मौत से पहले कई लोगों की जिंदगी बचा गया है। बताया जा रहा है

कि जब एक निजी बस जिला सिरमौर के रेणुकाजी-सतौन से होकर पांवटा की ओर जा रहा थो जैसे ही निजी बस पांवटा-शिलाई हाईवे 707 पर राजबन के समीप पहुंची तो वहां पर चालक को अचानक चलती बस में दिल का दौरा पड़ गया। लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को झाड़ियों में ही लगा दिया। अपनी मौत से पहले बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान बचा ली। नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जब बस झाड़ियों के बीच कहीं तो यात्रियों में हड़कंप मच गया और बस के अंदर सभी यात्री चिल्लाने लगे।

इसके बाद यात्रियों ने बस चालक को तुरंत स्थानीय पांवटा अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह अपनी मौत से पहले निजी बस चालक ने कई लोगों की जिंदगी बचा ली है। यह हिमाचल प्रदेश में पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी एक एचआरटीसी चालक की मौत इसी कारण हो गई है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ

The post हिमाचल में चलती बस में चालक को पड़ा दिल का दौरा, अपनी मौत से पहले बचा ली कई यात्रियों की जिंदगी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3drKx7z
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.