हिमाचल में नशे का काला कारोबार, चरस की खेप समेत युवक और युवती गिरफ्तार
मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी पुलिस को चरस का काला कारोबार करने वाले दो चरस तस्करों को दबोचने की एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में औट पुलिस द्वारा एक युवक और युवती को 1.831 किलोग्राम चरस सहित हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस के तहत पुलिस थाना औट के एएसआई जवाला सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाकाबंदी पर मौजूद थे।
इसी दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा एक कार नंबर एचपी- 01-एम-1868 को चेकिंग के लिए रोका गया। वहीं कार की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे विक्की पुत्र गरीब दास निवासी धार डाकघर तनुहट्टी तहसील भटयात जिला चंबा और किरना देवी पत्नी केशव लाल निवासी सैयारी तहसील औट जिला मंडी के स्वामित्व से 1.831 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20,25 तथा 29 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।
The post हिमाचल में नशे का काला कारोबार, चरस की खेप समेत युवक और युवती गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3tWDIlr
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: