कुल्लू के रायसन में बाइक और कार की टक्कर , घायल युवक का चल रहा इलाज
कुल्लू (संजीव/डेस्क): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू कुल्लू में सड़को में वाहनों का टकराना जारी है।वीरवार को रायसन में एनएचएआई के टोल प्लाजा के समीप बाइक और कार की आपस मे टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार को मामूली चोट आई है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप रायसन में बाइक और कार की आपस मे टक्कर हुई । घायल हुए बाइक सवार को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। इस सड़क दुर्घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
The post कुल्लू के रायसन में बाइक और कार की टक्कर , घायल युवक का चल रहा इलाज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PrU2vt
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: