अटल टनल निर्माण की बारीकियां जांचने पहुंचे इंजीनियरिंग के छात्र, कहा-अद्भुत निर्माण
कुल्लू(बी.शर्मा)सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व अद्भुत निर्माण के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकी अटल टनल की बारीकियां जानने के लिए अब इंजीनियरिंग के छात्र भी मनाली पहुंचे हैं। बेंगलुरु से आए इन छात्रों ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ अटल टनल निर्माण के बारे में जानकारी भी हासिल की। मंगलवार को अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के 15 छात्रों का दल अटल टनल रोहतांग को निहारने पहुंचा। इंजीनियरिंग के सभी छात्रों को बीआरओ के इंजीनीयर्स ने अटल टनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को बीआरओ के हैडक्वार्टर में स्लाइड शो और वीडियो दिखाए और इसके बाद टनल के भीतर निर्माण की सभी जानकारी दी।
इंजीनियरिंग के इस अजूबे को देखकर सभी छात्र हैरान थे। उन्होंने बड़ी गहराई से अटल टनल के निर्माण की जानकारी हासिल की। वही, कोविड के चलते 15 छात्र और 2 टीचर ही कोविड टेस्ट करवाकर इस अभियान का हिस्सा बन सके। बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआरओ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल का स्वागत करता है।
आगामी दिनों में भी अटल टनल बारे जानकारी लेने आने वाले सभी इंजीनियरिंग के छात्रों का बीआरओ स्वागत करेगा और अटल टनल निर्माण में आने वाली छोटी से छोटी मुश्किल को भी छात्रों के साथ सांझा करेगा। अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के एचओडी विपिन प्रसाद के साथ आया छात्रों का यह दल अटल टनल के इंजीनियरिंग के इस अजूबे को जानने वाला पहला दल बन गया है।
गौर रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे। अब अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के छात्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की शुरूआत की है।
The post अटल टनल निर्माण की बारीकियां जांचने पहुंचे इंजीनियरिंग के छात्र, कहा-अद्भुत निर्माण appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ONjoUs
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: