Ads Top

हिमाचल: ग्रामीणों ने तारकोल प्लांट पर किया प्रदर्शन, विरोध में चल रहे प्लांट को किया बंद

कुल्लू: जिला कुल्लू के कुल्लू विकासखंड के ग्राम पंचायत तलाड़ा के सपांगनी में चल रहे तारकोल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने जहां प्रदर्शन कियाम तो वही तारकोल प्लांट का कार्य भी बंद कर दिया। इस दौरान अन्य पंचायतों के ग्रामीण भी शामिल रहे। जिला कुल्लू सैंज घाटी ग्राम पंचायत तलाड़ा के सपांगनी में तारकोल प्लांट के विरोध में कुछ दिन पहले भी पंचायत प्रतिनिधियों ने एडीएम कुल्लू को शिकायत की थी और आग्रह किया था कि इस प्लांट को बंद किया जाए।

लेकिन उसके बाद भी प्लांट में कार्य हो रहा था। इससे नाराज पंचायत के ग्रामीणों के साथ ही लारजी व कनोंन पंचायत के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर काम बंद करवा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा काम शुरू किया गया तो इस मामले को लेकर अदालत में जाएंगे। तलाडा पंचायत के उपप्रधान सुभाष ठाकुर का कहना है कि पंचायतों ने इस बारे में एक प्रस्ताव भी पारित किया था और अब ग्रामीणों ने रोष स्वरूप तारकोल प्लांट का काम बंद कर दिया है।

वहीं उन्होंने विधायक सुरेंद्र शौरी से भी मांग की कि वे भी इस मामले में हस्तक्षेप करें क्योंकि तारकोल प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण के चलते यहां की जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। सुभाष ठाकुर का कहना है कि अगर तारकोल प्लांट जल्द यहां से नहीं हटाया गया। तो पंचायत अदालत में जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ

The post हिमाचल: ग्रामीणों ने तारकोल प्लांट पर किया प्रदर्शन, विरोध में चल रहे प्लांट को किया बंद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3t03CEk
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.