मंडीः मिड डे मील की राशि सीधी बच्चों के खाते में डालने से शिक्षक खफा
मंडी। मिड डे मील के बदले विद्यार्थियों को उनके खाते में सीधी दी जाने वाली राशि का अध्यापकों के द्वारा कड़ा विरोध जताया गया है। शिक्षा खंड गोपालपुर द्वितीय के समस्त 14 केंद्र मुख्य शिक्षकों ने भांबला में हुई बैठक के दौरान सरकार और विभाग के इस फैसले को गलत बताया है। स्कूलों को यह आदेश खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि मिड डे मील तैयार करने के लिए पहले अध्यापकों को राशन, सब्जी सहित, गैस आदि उधार पर लेना पड़ता है, जिसमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं। कई बार तो शिक्षकों को अपने जेब से पहले पैसे खर्च करने पड़ते हैं और बाद में सरकार को बिल बनाकर देने पड़ते हैं।
अगर यह राशि सीधी बच्चों के खाते में जाएगी तो अध्यापकों को कई तरह से दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी। इसलिए शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि इस काम को किसी और संस्था को दे दिया जाए, ताकि शिक्षक पढ़ाई को सुचारू रूप से करवा सकें। फैसले से उत्पन्न एक अन्य समस्या को उठाते हुए शिक्षकों ने कहा है कि कई बाहरी राज्यों के बच्चों के खाते नहीं खुले हैं ऐसे में उनको खाते खुलवाने में दिक्कतें सामने आएंगी, जिसके कारण बच्चों को यह राशि नहीं मिल पाएगी। शिक्षकों ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को मात्र 4.97 पैसे की राशि मिड डे मील के रूप में दी जाती है, जोकि बहुत ही कम है। इस समय राशन, सब्जी, गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में यह राशि बहुत कम है अत मिड डे मील बनाने के लिए बच्चों के लिए यह राशि बहुत कम होगी और बच्चों के लिए भोजन जुटा पाना बहुत कठिन होगा।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को यही आदेश लागू करना है तो इस कार्य को किसी और संस्था को दे दिया जाए। इस बैठक में विशेष रूप से केदारनाथ ठाकुर, विद्यासागर, चेत सिंह ठाकुर, प्रमिला चौहान, शीला देवी, निशा ठाकुर, लेख राम, मीना देवी, भाग सिंह, नरेंद्र कुमार आदि केंद्र मुख्य शिक्षकों ने भाग लिया।
The post मंडीः मिड डे मील की राशि सीधी बच्चों के खाते में डालने से शिक्षक खफा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3u3jxTd
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: