पांगी के साच-पास बहाली का कार्य विभाग ने चलाया युद्धस्तर पर-जीत सिंह ठाकुर
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच-पास मार्ग कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चला हुआ है। विभाग की माने तो मार्ग को बाहल करती हुई मशीनरी चंबा की ओर से र्कथ्र नाले के समीप पहुंच गई है। वहीं पांगी की ओर से किलाड़ जोरो प्वांईट से 40 किलोमीटर आग पहुंच गई है। इस बार उम्मीद है कि मार्ग यातायात के लिए मई माह तक खुल सकता है। विभाग की ओर से मार्ग को बाहल करने के लिए चंबा की ओर से तीन डोजर, दो पोकलेन और दो टिपर बर्फ हटाने के लिए लागाए गए है। पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद साच-पास मार्ग साल के छह माह बर्फबारी के कारण बंद रहता है।
साच-पास में बार-बार बर्फबारी पड़ने वह बीच रास्तों में ग्लिेशयर आने से बर्फ हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिस कारण विभगा की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग के बंद होने से पांगी वासियों को वाया कुल्लू व वाया जेएंडके का रूख करना पड़ता है। जोकि जिला मुख्याल के लिए काफी दूरी पड़ता है। पांगी को जिला मुख्यालय से जोडने वाले नजदीकी मार्ग साच-पास का कार्य इन दिनों विभाग ने युद्ध स्तर पर चलाया हुआ है। वहीं विभाग की और से साच पास को मई माह में खोलने का लक्ष्य रखा है।
रोहतांग दर्रें की तरह साच पास में लगाया जाए स्रो कटर
पांगी वासियों की माने से साच-पास दर्रें की बाहली में अगर रोहतांग दर्रें की तरह स्रो कटर लगाया जाए तो मार्ग जल्द बाहल हो सकता है। घाटी के लोगों का कहना है कि साच-पास दर्रें में ज्यादा बर्फबारी पड़ने के कारण विभाग की टीम को भी काफी दिक्कतें पेश आती है। जहां विभाग को मशीनरी के माध्यम से एक दिन में एक किलोमीटर से अधिक मार्ग को बाहल करती है। वहीं स्रो कटर से एक दिन में दो से तीन किलोमीटर तक बर्फ का हटाया जा सकता है।
पांगी घाटी के लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रोहतांग दर्रंे की तरह साच पास में भी स्रो कटर लगाया जाए ताकि मार्ग यातायात के लिए जल्द बाहल हो सके। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि साच पास से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया है। अगर मौसम ने साथ दिया तो मई माह के पहले सप्ताह साच पास को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल में हुई बर्फबारी के कारण र्कथ्र नाले के समीप ग्लिेश्यर आने से काफी दिक्कतें पेश आ रही है।
The post पांगी के साच-पास बहाली का कार्य विभाग ने चलाया युद्धस्तर पर-जीत सिंह ठाकुर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3thd3zv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: