Ads Top

मंडीः कोरोना संक्रमण से पीड़ित निहरी और सुंदरनगर के दो लोगों ने तोड़ा दम

मंडी। कोरोना संक्रमण से पीड़ित सुंदरनगर और निहरी के दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस बात की पुस्टि सीएमओ डॉ देवेंद्र ने की है। निहरी क्षेत्र में 45 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई है जो कि निहरी क्षेत्र के गांव घड़ाहच डाकघर रकोल का रहने वाला था और पिछले कल 25 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। मृतक सांस लेने की दिक्कत होने को लेकर सीएचसी निहरी आया था।

 

इसके उपरांत उसका कोविड-19 टेस्ट लेने पर संक्रमित पाया गया और उसका आक्सीजन लेवल 35 प्रतिशत होने पर उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इसके उपरांत उसे परिजनों द्वारा घर लाया जहां बीती देर रात 11 बजे उसका देहांत हो गया। वहीं, उपमंडल सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी के रहने वाले एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

 

व्यापारी ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अंतिम सांस ली। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरनगर के रहने वाले एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ही व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैफर किया गया था जहां उनका सोमवार दोपहर को मौत हो गई।

The post मंडीः कोरोना संक्रमण से पीड़ित निहरी और सुंदरनगर के दो लोगों ने तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sRb5VD
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.