Ads Top

मंडीः सरकाघाट के पौंटा की अंजू करेगी देश की शरहदों की रक्षा

मंडी। सरकाघाट की पौंटा पंचायत की एक बेटी ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस बेटी का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के लिए मुख्या आरक्षी पद को हुआ है। अंजू कुमारी के बीएसफ में चयन होने की खबर से पूरे क्षेत्र, अंजू के परिजनों और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। क्षेत्र की यह पहली लड़की है जिसने शरहद की रक्षा के लिए बीएसएफ में सेवाएं देगी। अंजू की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में हुई। अंजू अपनी बीएससी की परीक्षा सरकाघाट महाविद्यालय से की है। इसके अलावा एमएससी की परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से की है।

 

अंजू के पिता लेखराज ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही होशियार थी और जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल करना चाहती थी। इसके लिए अंजू ने हमेशा खूब मेहनत की है। उसका बीएसएफ में चयनित होना हमारे सरकाघाट क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव का विशय है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी की इस सफलता पर बहुत खुशी हूं। उधर, अपनी नियुक्ति का श्रेय अंजू कुमारी ने अपने माता पिता, गुरूजनों रिस्तेदारों को दिया है। उसने कहा कि वह बहुत अधिक खुश है कि उसे अपने देश की शरहदों की रक्षा करने का अवसर मिला है। उसने कहा कि वह अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएगी।

 

उधर, अंजू की नियुक्ति के लिए प्रख्यात समाजसेवी एवं जिला परिशद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर सहित सभी क्षेत्र वासियों ने इस बेटी को शुभकामनाएं दी हैं।

The post मंडीः सरकाघाट के पौंटा की अंजू करेगी देश की शरहदों की रक्षा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ut7VIL
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.