मंडीः मैं नहीं डरता जयराम और महेंद्र सिंह सेः अनिल शर्मा
मंडी। पूर्व मंत्री एवं मंडी सदर के विधायक ने मंडी में अपनी ही सरकार पर जमकर प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी के लोग अपनी ही सरकार में उपेक्षा झेल रहे हैं। कहा कि नगर निगम का चुनाव है और मंत्री और सीएम गलियों में वोट मांग रहे हैं। कहा कि अगर विकास करवाया होता तो गलियों में वोट नहीं मांगने पड़ते। उन्होंने कहा कि वह न तो सीएम से डरते हैं और ना ही महेंद्र सिंह से। उनको सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता।
हमार दुर्भाग्य है कि आज धर्म पुर के लोग जिला मुख्यालय में नौकरी कर रहे हैं, जबकि यहां के लोगों को दूर दूर धकेला जाता है। उन्होंने अंतररास्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर उनको निमंत्रण नहीं देने पर ही मलाल जताया और कहा कि इस दौर सरकार ने स्वय कोरोना पर बचाव की गाईडलाइन की धज्जियां उड़ाई। एक जीप पर कई लोग एक साथ बैठकर पूरे बाजार में घूमे। उन्होंन यह भी कहा कि वह जनता के फैसले को जान चुके हैं कि जनता अब इस अनदेखी और निरंकुशता को नहीं सहने वाली।
The post मंडीः मैं नहीं डरता जयराम और महेंद्र सिंह सेः अनिल शर्मा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dBIXAm
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: