Ads Top

हिमाचल: कुल्लू में लोहे की गाडर चुराकर फरार हुए पांच युवक गिरफ्तार

कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू की बंजार घाटी में पुलिस की टीम ने एक गाड़ी से लोहे की 12 गाडर बरामद की है। वही, चोरी के आरोप में 5 युवको को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब अभी युवकों को अदालत में पेश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम लारजी चेकपोस्ट पर नाका लगाकर बैठी हुई थी। उसी दौरान एक गाड़ी आई और पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया।

लेकिन गाड़ी चालक ने मौके से गाड़ी को भगा दिया। थोड़ी आगे गाड़ी रोकने के बाद युवक गाड़ी से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और गाड़ी को भगाने का कारण पूछा। युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और कोई सही जबाव नही दे पाए। पुलिस टीम ने जब गाड़ी के नंबर की है जांच की तो पता चला कि यह नंबर किसी मोटरसाइकिल का है और यह गाड़ी चोरी की थी। जिस पर पुलिस का शक बढ़ गया और उन्होंने गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों को 12 लोहे के गाडर बरामद हुए।




पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे इसे सोझा नामक स्थान से चोरी कर कर लाए हैं। गाड़ी में सवार युवकों की पहचान खेवे सिह, खूव राम, सनी कुमार, नरेन्द्र कुमार, मगलू कुमार शर्मा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं युवकों से इलाके में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

The post हिमाचल: कुल्लू में लोहे की गाडर चुराकर फरार हुए पांच युवक गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3eC3JjO
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.