हिमाचल की इस अदालत में हेरोइन तस्करी के आरोपी की जमानत लेने पहुंचे दूसरे आरोपी, पुलिस की सतर्कता से रदद् हुआ बांड
कुल्लू: कुल्लू पुलिस के द्वारा हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक का अदालत में surety bond भरने पहुंचे अपराधी की पहचान उजागर होने के बाद अदालत ने बांड रदद् कर दिया है। वही, कुल्लू पुलिस ने इस बारे हमीरपुर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर में वर्ष 2021 में अभियोग संख्या 40/21 (हेरोइन) चिट्टा बेचने के जुर्म में दर्ज हुआ था। जिसमें एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति हेनरी को कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। विदेशी ने माननीय अदालत जिला कुल्लू में जमानत याचिका लगा रखी थी। जिसके तहत माननीय अदालत ने जमानत के लिए दो लोकल surity पेश करने और 2 लाख का बेल bond भरने के आदेश पर जमानत करने के आदेश दिये थे।
परंतु अपराधी को जमानत के लिए दो लोकल surety नहीं मिल पा रही थी। लेकिन बीते दिन उक्त नाइजीरियन व्यक्ति कि surety देने के लिए दो लोकल हिमाचल के लोग जो जिला हमीरपुर से आए थे। दोनों व्यक्तियों ने अदालत को बताया की यह दोनों हेनरी के एक भाई के दोस्त है और हेनरी की surety देने, आये हैं। दोनों ने हेनरी का बेल बॉन्ड भरा दिया। इस दौरान यह सूचना कुल्लू पुलिस को मिली कि दो व्यक्ति जो जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं उक्त हेनरी नाइजीरियन की ज़मानत देने आए हैं। जिस पर तुरंत कुल्लू पुलिस ने दोनों के बारे में ज़िला हमीरपुर से जानकारी हासिल की। सूचना में पाया कि surety देने आया हुआ एक व्यक्ति जो सुनील कुमार पहले ही वर्तमान में दस साल की सजा हमीरपुर जेल में काट रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस थाना भोरंज में रेप केस दर्ज था।
अदालत से 10 साल की सजा होने पर सजा भुगत रहा था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया हुआ था। दूसरा भगत राम के खिलाफ भी एक मारपीट का केस, पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज हो रखा है। कुल्लू पुलिस ने तुरंत इस सूचना को नायब कोर्ट के माध्यम से माननीय अदालत तक पहुँचाया गया। जिस पर अदालत ने तुरंत हेनरी की जमानत याचिका बॉन्ड कैंसल कर दिए हैं और इस तरह पुलिस की सतर्कता से एक अपराधी को जमानत मिलते मिलते रह गयी। ये अपराधी 20-20 हजार रुपए के लालच में जमानत भरने आए थे। इस तरह कई बार आरोपी जमानत हासिल करके गायब हो जाते हैं और दोबारा पुलिस की पकड़ में नहीं आते और ना ही अदालत में पेश होते हैं।जांच जारी है। एसपी कुल्लू गौरव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
The post हिमाचल की इस अदालत में हेरोइन तस्करी के आरोपी की जमानत लेने पहुंचे दूसरे आरोपी, पुलिस की सतर्कता से रदद् हुआ बांड appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dtD9sr
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: