Ads Top

मंडीः कोरोना की दूसरी लहर से डरे लोग

मंडी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है और जानलेवा है इस बात का डर लोगों को सता रहा है। यही कारण है कि इन दिनों कोरोना का टीका लगाने के ‌लिए होड़ मच गई है। सरकाघाट के नागरिक अस्पताल, सीएचसी बलद्वाड़ा सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में कोरोना का टीका लगाने के लिए लोग आतुर दिखाई दिए। अस्पताल में भीड़ को देखकर सभी हैरान थे। कुछ दिन पहले जो लोग टीका नहीं लगवाने की बात कर रहे थे अब कोरोना की दूसरी लहर का कहर सुनकर वह सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।

 

नागरिक अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ पीएल वर्मा ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए कुछ दिनों से असप्ताल में लोगों की संख्या बढ़ी है। टीका लगवाने के लिए इन दिनों में पहले की भांति अब अधिक लोग रूची दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में तो लगातार टीके लगाए जा रहे हैं और दिन में करीब 200 से 250 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्य कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

The post मंडीः कोरोना की दूसरी लहर से डरे लोग appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3e2dNSP
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.