मंडीः मनरेगा व निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन
मंडी। मजदूर संगठन सीटू और हिमाचल प्रदेश मनरेगा व निमार्ण मजदूर फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल शिमला में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव घनश्याम चंद से मिला। इस दौर प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की मांगों को लेकर मांगपत्र उन्हें सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कशमीर सिंह ठाकुर, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार और राजेश शर्मा शामिल थे।
राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव को दिये गए माँगपत्र में मनरेगा मज़दूरों का पंजीकरण एक माह में करने की मांग की गई, जिसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। मज़दूरों को मिलने वाले लाभों को तीन माह में जारी किया जाएं। इसके लिए जिला स्तर पर श्रम विभाग के लेबर ऑफिसरों को दिए गए अतिरिक्त कार्य के बजाए बोर्ड के कार्यों के लिए बोर्ड के अलग श्रम कल्याण अधिकारी नियुक्त किए जाएं।वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए और पंजीकरण का कार्य उपमंडल स्तर पर किया जाए।
मंडी जिला के जोगिंदर नगर, सुंदरनगर, सरकाघाट और सराज में भी बोर्ड के ऑफिस खोलने की भी मांग की गई। लंबित सामान को जल्दी जारी करने की मांग की गई जो लंबे समय से जारी नहीं किया जा रहा है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मजदूर विरोधी और लेट लतीफी के ख़िलाफ उनकी यूनियन के बैनर तले आगामी 22 अप्रैल को लेबर ऑफिस मंडी का घेराव किया जाएगा।
The post मंडीः मनरेगा व निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3t7Vulv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: